शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज बड़वानी दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.35 पर भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे, इसके बाद सुबह 11.30 बजे बड़वानी जिले स्थित पानसेमल के ग्राम मोरतलाई पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां जनजातीय गौरव दिवस पर बिरसा मुंडा जयंती में शामिल होंगे। सीएम दोपहर 1.30 मिनट पर इंदौर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 2.20 मिनट पर सीएम भोपाल लौटेंगे।
भोपाल में बनेगी मध्य प्रदेश की पहली 10 लेन सड़क
राजधानी भोपाल में बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली 10-लेन सड़क के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI अब शहर के सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। ये प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक को आसान बनाएगा, बल्कि कचरे के पहाड़ को भी खत्म करने में मदद करेगा।
READ MORE: 14 नवंबर महाकाल भस्म आरती: चंदन का त्रिपुंड तिलक और माथे पर चंद्र अर्पित कर दिव्य शृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर दर्शन
भोपाल के रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक 16 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ये 10-लेन सड़क बनेगी। पूरा प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ रुपये का है। टेंडर राजस्थान की एक निजी कंपनी ने जीता है। सबसे खास बात – NHAI ने भोपाल नगर निगम से 10 लाख मैट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट मांगा है। इसका इस्तेमाल रोड में गैप फिलिंग और साइड फिलिंग के लिए होगा। आदमपुर खंती में 3 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा पुराना लिगेसी वेस्ट पड़ा है। NHAI का कहना है कि जैसे ही ट्री कटिंग की परमिशन मिलेगी, प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

