Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (13 नवंबर 2025) की खबरों में जेपी ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, NCR की सड़कों पर वाहन स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर दिखाई देगी, दिल्ली ब्लास्ट के बाद DMRC का बड़ा फैसला, फांसीघर विवाद में अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया को तलब, रेप केस में बढ़ी समीर मोदी की मुश्किल प्रमुख रही ।

1 जेपी ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Ltd) के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग और घर खरीदारों के पैसों की हेराफेरी से जुड़े एक बड़े वित्तीय घोटाले के सिलसिले में की गई है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) और उससे जुड़ी कंपनियों ने मनोज गौड़ के माध्यम से करीब 12,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं को अंजाम दिया। जांच में पता चला है कि घर खरीदारों से लिए गए हजारों करोड़ रुपये को अन्य प्रोजेक्ट्स और समूह की कंपनियों में डायवर्ट किया गया, जिससे रियल एस्टेट परियोजनाएं अधूरी रह गईं।

2 दिल्ली ब्लास्ट के बाद DMRC का बड़ा फैसला
लाल किला के पास हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) को अगली सूचना तक बंद रखने का फैसला किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा कारणों और जांच में बाधा न आने के लिए उठाया गया है। बताया गया है कि बीते दो दिनों से मेट्रो स्टेशन बंद है, लेकिन जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अब इस आदेश को आगे बढ़ा दिया गया है। लाल किला और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने यह निर्णय लिया है। जांच एजेंसियां अब तक 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं।

3 फांसीघर विवाद में अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया को तलब
दिल्ली विधानसभा परिसर में बने कथित फांसीघर के नवीनीकरण पर हुए खर्च को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya)को पेश होने के लिए तलब किया है। दोनों नेताओं ने इस समन को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) में याचिका दायर की, जिसमें विधानसभा सचिवालय की कार्यवाही को “अवैध और राजनीतिक रूप से प्रेरित” बताया गया है।

4 NCR की सड़कों पर वाहन स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर दिखाई देगी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर नजर आएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे स्पीडिंग नियम तोड़ने वालों में कमी आएगी और सड़क हादसों की संख्या भी घटेगी। इस नई योजना का शुभारंभ बुधवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गूगल मैप पर स्पीड लिमिट दिखने से ड्राइवरों को जागरूक किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

5 रेप केस में बढ़ी समीर मोदी की मुश्किल
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने व्यवसायी समीर मोदी(Sameer Modi) के खिलाफ दर्ज कथित बलात्कार के मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट साकेत जिला अदालत में पेश की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मामले की जांच पूरी होने के बाद की गई है। फिलहाल समीर मोदी जमानत पर हैं, लेकिन आरोप पत्र दाखिल होने से उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) को भी दी है कि चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
लाल किला ब्लास्ट पर शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी की पहली प्रतिक्रिया
दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके की शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी(Maulana Syed Ahmed Bukhari) ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि “यह देश में अशांति फैलाने की एक घृणित साजिश है, जिसे समाज के हर तबके को मिलकर नाकाम करना चाहिए।” शाही इमाम ने कहा कि ऐसे हमलों का उद्देश्य धर्म और समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना होता है, लेकिन भारत की जनता शांति और भाईचारे में विश्वास रखती है। उन्होंने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
अल-फलाह मेडिकल कॉलेज जांच के दायरे में, NIA और J&K पुलिस ने मारा छापा
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में अब फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का नाम सामने आया है। कभी अपनी आधुनिक सुविधाओं और मेडिकल एजुकेशन के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान अब आतंकी मॉड्यूल से कथित जुड़ाव के शक के घेरे में है। बुधवार (12 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की संयुक्त टीम ने कॉलेज परिसर में छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को शक है कि लाल किला विस्फोट में शामिल कुछ संदिग्ध डॉक्टर इसी कॉलेज से जुड़े थे।

DDA पर बिना सूचना 4 गुना पानी के बिल बढ़ाने का आरोप
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज ई-1 सेक्टर के निवासियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) पर पानी के बिलों में चार गुना बढ़ोतरी का आरोप लगाया है। स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और नागरिकों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि डीडीए ने बिना किसी पूर्व सूचना के 44 महीनों के बकाया बिल एक साथ थमा दिए हैं। आरडब्ल्यूए के अनुसार, फ्लैट मालिकों को 10 नवंबर 2025 की तिथि पर पानी का बिल भेजा गया है, जिसमें प्रति फ्लैट ₹1,434.34 प्रति माह के हिसाब से भुगतान मांगा गया है। निवासियों का कहना है कि यह रकम पिछले वर्षों की तुलना में चार गुना अधिक है और बिना किसी औचित्य के वसूली की जा रही है।

दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर’: AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली में लगातार गिरते तापमान के बीच वायु प्रदूषण की स्थिति और चिंताजनक हो गई है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। इस बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-3 (GRAP-3) के तहत सख्त नियम लागू कर दिए हैं। इन नियमों के तहत निर्माण कार्य, डीज़ल जनरेटर का इस्तेमाल और खुले में कचरा जलाने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

