CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. इससे पहले महानदी भवन, मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना की 33 वीं बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन विभाग की भी बैठक लेंगे. दोपहर करीब 3 बजे बेमेतरा पहुंचेंगे. बेमेतरा में आयोजित छत्तीसगढ़ बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन में होंगे शामिल. शाम करीब 5 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.


साय कैबिनेट की बैठक आज
साय कैबिनेट की बैठक आज अहम बैठक होने वाली है. दोपहर 12 बजे मंत्रालय महानदी भवन में बैठक बुलाई गई है. CM साय की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. धान खरीदी, किसानों के भुगतान को समेत विभिन्न मसलों पर चर्चा हो सकती है.
किसानों के धान खरीदी की कोई तैयारी नहीं : बैज
रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को एक बयान जारी कर समर्थन मूल्य में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने किसानों के धान खरीदी की कोई पूर्व तैयारी नहीं की है. एक दिन शेष है, मगर न किसानों को टोकन मिला है और न ही बारदानों की कोई व्यवस्था हो पाई है. बैज ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि धान खरीदी तय समय पर होगी, इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है, जिससे प्रदेश के परेशान किसान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संग्रहण केंद्रों में भारी अव्यवस्था है, सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कम्प्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री सहायक आंदोलन कर रहे हैं जिसके चलते पूरी व्यवस्था ठप पड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि धान खरीदी को लेकर सरकार की तैयारी केवल कागजों तक ही सीमित है, जमीनी स्तर पर पूरी व्यवस्था अस्त- व्यस्त है. प्रदेश के 2739 उपार्जन केंद्रों में अब तक न तौलाई की व्यवस्था हो पाई है और न ही परिवहन और न ही मिलिंग को लेकर कोई व्यवस्था दिखाई देती है. इसी तरह पिछले खरीफ सीजन में 11000 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. बैज ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय धान के उठाव में विलंब पर सूखत (शॉर्टेज) की शत प्रतिशत क्षति राज्य सरकार के द्वारा वहन की जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद से समितियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा कर ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है.
राजधानी में यूनिटी मार्च आज
रायपुर. लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी में सरदार 150 <@> यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया है. यात्रा का नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे. यह यात्रा दोपहर 3 बजे दानी स्कूल से प्रारंभ होगी, जो कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरु नानक चौक, देशबंधु संघ, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, फाफाडीह में संपन्न होगी. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
15से धान खरीदी की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की होगी शुरुआत. CM साय ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरा करने दिए निर्देश. उपार्जन केंद्रों में किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करने दिए निर्देश. बारदाना व्यवस्था, फड़, चबूतरा, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधा उपलब्ध करने दिए निर्देश. 2739 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की तैयारी पूरे करने के निर्देश.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
डायबिटिक फुट जांच कैंप
संस्था उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल
स्थान- भाठागांव स्थित हॉस्पिटल परिसर
समय – सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक.
मधुमेह पर पोस्टर कला व बाल छायाकारों की फोटोग्राफी प्रदर्शनी
संस्था – महाकोशल कला परिषद व इशरे
स्थान नगर घड़ी चौक के पास महाकोशल कला वीधिका
समय शाम 6 बजे से.
लुप्तप्राय क्रॉफ्ट पर कार्यशाला
संस्था – भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक)
स्थान – कालीबाड़ी मार्ग गुरूकुल काम्प्लेक्स स्थित लक्ष्मीनारायण कन्या शाला
समय – सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
