Rajasthan Weather: राजस्थान में नवंबर की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। महीने की शुरुआत में ही राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे की गतिविधियां बढ़ गई हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान के मौसम पर साफ नजर आ रहा है। कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छा गया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर भी राज्य के मौसम पर देखा जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर (सीकर) सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
अजमेर 11.8, भीलवाड़ा 12.4, अलवर 10.8, जयपुर 14.4, पिलानी 9.8, सीकर 9.4, कोटा 14.6, चित्तौड़गढ़ 12.2, बाड़मेर 17.7, जैसलमेर 14.6, जोधपुर 12.7, बीकानेर 14.2, चूरू 9.7, श्री गंगानगर 11.5, नागौर 8.1, जालौर 11.5, सिरोही 8.4, करौली 10.0 और दौसा 15.9 डिग्री सेल्सियस।
मौसम विभाग ने 14 से 27 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि 14 से 21 नवंबर तक राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इसके बाद 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। न्यूनतम तापमान में और गिरावट के चलते आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025: मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा CM की तस्वीर के साथ टाइगर अभी जिंदा लगा पोस्टर, 73 सीटों पर लीड कर रही जदयू
- विधायक सुशांत शुक्ला का दिखा देसी अंदाज, राउत नाचा दल के साथ सजी लाठी लेकर थिरके, देखें VIDEO
- Jaale vidhan sabha result 2025 Bihar: जाले सीट पर जीवेश मिश्रा का जादू बरकरार, कांग्रेस के ऋषि मिश्रा पर बनाई 4,398 वोटों की बढ़त
- न्यायधानी में फिर नशे में धुत्त कार सवारों ने मचाया हंगामा, मुख्य मार्ग पर बनी जाम की स्थिति…
- Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025: जनसुराज का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत, JDU बनती दिखी सबसे बड़ी पार्टी, तेजस्वी आगे तेजप्रताप पीछे, रुझानों में बढ़त बनाए हुए ओसामा
