विक्रम मिश्र, लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग ने समूह ‘क’ में पदोन्नति पाने वाले आधा दर्जन शिक्षा अधिकारियों की नई तैनाती कर दी है. गुरुवार को जारी आदेश के तहत लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर और हरदोई सहित कई जिलों के बीएसए बदले गए हैं. हालांकि फिलहाल उनके स्थान पर किसी की नई नियुक्ति नहीं की गई है.
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार राम प्रवेश, बीएसए लखनऊ को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य बनाया गया है, जबकि शिवेंद्र प्रताप सिंह, उप प्राचार्य डायट लखनऊ को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, कानपुर मंडल नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार संतोष कुमार देव पांडेय, बीएसए बाराबंकी को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, झांसी मंडल बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं : UP में पर्यटन का नया अध्याय लिखने जा रहा दुधावा नेशनल पार्क, होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म की थीम पर विकसित की जाएगी आवासीय यूनिट
यही नहीं रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए गोरखपुर को डायट हरदोई में उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है, जबकि अमित कुमार, बीएसए पीलीभीत को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य के पद पर भेजा गया है. विजय प्रताप सिंह, बीएसए हरदोई को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य के रूप में तैनाती दी गई है. विभाग के अनुसार इन पदोन्नत अधिकारियों के स्थान पर शीघ्र ही नई तैनाती की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

