Raipur News : रायपुर. रायपुर नगर निगम जोन 9 क्षेत्र स्थित अवतिविहार पानी टंकी से आज महर्षि वाल्मिकी वार्ड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड की जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. ओवर हेड टैंक में डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व बदला जा रहा है, इसलिए इस कार्य के कारण संबंधित पानी टंकी में जलभराव नहीं होने से जल आपूर्ति प्रभावित होगी. (रायपुर के 2 वार्डों में 14 नवंबर को नहीं आएगा पानी)

जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि अवंतिविहार पानी टंकी में सिंगल डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व लगा हुआ है, इसे डबल वाल्व करने का कार्य जोन स्तर पर किया जाएगा. शहर के अवंतिविहार ओवर हेड टैंक में शुक्रवार को डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व बदलने का कार्य किया जाएगा, कार्य के दौरान नगर निगम जोन के नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड और महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी. कार्य पूरा होने के बाद शनिवार की सुबह से संबंधित वार्डों में जल आपूर्ति व्यवस्था यथावत रहेगी.

निगम की 43 टंकियों में से पांच पानी टंकी में ही डबल वाल्व

नगर निगम की शहरभर में 43 नई व पुरानी पानी टंकियां स्थापित हैं. इनमें से केवल 5 पानी टंकियां ऐसी हैं, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डबल वाल्व लगाया गया है, जबकि 39 पानी टंकियों में सिंगल वाल्व होने से अचानक वाल्व जाम होने या खराब होने पर दूसरा नया वाल्व लगाने के लिए जल विभाग को पूरी टंकी खाली कर नया वाल्व लगाना पड़ता है. इस स्थिति में लाखों लीटर शुद्ध पीने का पानी फिजूल में सड़क पर बहाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता. इसे देखते हुए जल विभाग ने शहर की सभी बाकी पानी टंकियों में डबल वाल्व लगाने 2 करोड़ का प्रस्ताव राज्य शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा हुआ है.