अंकित तिवारी, रायसेन। यह द्वापर युग को वास्तविक रूप में देखने जैसा अनुभव था। मध्यप्रदेश शासन के श्रीकृष्ण पाथेय में शामिल जामगढ़ में खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्ट फिल्म की शूटिंग देखने बड़ी संख्या में आए अधिकांश लोगों की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया थी। शूटिंग प्रसिद्ध जामवंत गुफा पर गुरुवार को हुई, जो धरातल से लगभग एक हजार फुट ऊपर विंध्याचल की पहाड़ी पर है।
श्रीकृष्ण पाथेय जहां भगवान जहां श्रीकृष्ण के चरण पड़े
जामगढ़ पुरातत्वविदों, इतिहासप्रेमियो और धर्मप्रेमियों के लिए सदैव ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। यहां दूर दूर से लोग आते रहे हैं। इस स्थान को आधिकारिक पहचान बीते साल मिली, जब मध्यप्रदेश शासन ने इसे श्रीकृष्ण पाथेय में शामिल करने की घोषणा की। इस तरह जामगढ़ को श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गई। मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभाग यहां के विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रहे हैं। इससे पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों में और अधिक तेजी आएगी। श्रीकृष्ण पाथेय में प्रदेश के उन आठ स्थानों को सम्मिलित किया गया है, जहां श्रीकृष्ण के चरण पड़े थे।
फिल्म की शूटिंग गुफा पर ही हुई
फिल्म की शूटिंग गुफा पर ही हुई। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में श्रीकृष्ण को स्यमंतक मणि की चोरी के लांछन, उनके द्वारा मणि की तलाश में जामवंत गुफा तक पहुंचने का फिल्मांकन किया गया। फिल्म में श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच 27 दिनों के युद्ध को भी दिखाया गया है। इसके बाद जामवंत को श्रीकृष्ण के देवीय स्वरूप का भान और फिर मणि के साथ ही अपनी पुत्री जामवंती को भी अर्पित करने की शूटिंग हुई। जामवंती के विवाह को पूरी जीवन्तता के साथ फिल्माया गया।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस फिल्म का निर्देशन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मध्यप्रदेश प्रभारी सुनील सोन्हिया ने किया। कलाकारों में गाडरवारा के मनीष कोरी और उनकी टीम ने जामवंत, श्रीकृष्ण और जामवंती के चरित्र निभाए। भोपाल के सिनेमेटोग्राफर अन्कित मैथिल और उनकी टीम के अमित मैथिल, अतिशय जैन और वैभव सक्सेना ने फिल्मांकन किया। दिसंबर में खजुराहो में प्रदर्शित होगी। खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 15 से 22 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यह फिल्म इसके लिए नामांकित हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

