Bihar Results Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती दो घंटे के रुझानों में एनडीए (NDA) को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission ) के रुझानों में भी एनडीए को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 147 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महागठबंधन (Mahagathbandhan) की हालत खराब दिख रही है। इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से महागठबंधन सिर्फ 48 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक नीतीश कुमार की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। नीतीश कुमार की JDU 63 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी (BJP) 61 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं राजद सिर्फ 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-

नीतीश कुमार की JDU- 63 सीटों पर आगे चल रही है
BJP 61 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 34 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 17 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 10 सीटों पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 3 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 1 सीट पर आगे चल रही है
VIP- 1 सीट पर आगे चल रही है
AIMIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे चल रही है

भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों के मुताबिक, जेडी(यू) 64 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद बीजेपी 64 और आरजेडी 34 सीटों पर आगे है. लोजपा (रामविलास) 15 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 2 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है. अब तक कुल 192 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं।

बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे

  • तारापुर से BJP के सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं
  • लखीसराय से BJP के विजय सिन्हा आगे
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
  • छपरा से RJD के खेसारी लाल आगे
  • दानापुर से RJD के रीतलाल यादव आगे
  • लालगंज से बाहुबली की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी आगे
  • महुआ से तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं
  • बेलागंज से JDU की मनोरमा देवी आगे

केसी त्यागी बोले- 80 सीट लाएगी JDU

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “मैंने चुनाव होने से पहले कहा था कि JDU 80 के करीब सीट जीतेगी। कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m