Nuapada By-Election 2025 : ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. यहां सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के जय ढोलकिया 25,346 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. नुआपाड़ा में सुबह 8 बजे से सभी निर्धारित केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है.

बता दें कि यहां 14 टेबल लगाई गई हैं और वोटों की गिनती 26 राउंड में पूरी होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई, इसके बाद 30 मिनट के अंतराल पर ईवीएम के मतों की गिनती हो गई है.

नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि भाजपा, बीजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन फिलहाल बीजद की स्नेहनगिनी छुरिया को सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद 10ं742 वोट ही मिले हैं. उपचुनाव में 83 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ, जो इस क्षेत्र में दर्ज किए गए सबसे ज़्यादा मतदानों में से एक है.