वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में एक बार फिर नशे में धुत्त कार सवारों ने हंगामा मचाया है. सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कालोनी के सामने कार सवार शराबी युवकों के हंगामा खड़ा करने की वजह से मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन गई.
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत दो युवक एक चार पहिया वाहन में सवार थे, जिसकी नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों में “पुलिस” लिखा हुआ था. वाहन चालक ने खुद को पुलिसकर्मी का भाई बताकर लोगों को डराने की कोशिश की.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब के नशे में चूर युवकों ने सड़क पर लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाई और कई बार राहगीरों को टक्कर मारने की भी कोशिश की. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस लिखी गाड़ी के दम पर अपना रुतबा दिखाने का प्रयास भी किया, और लोगों से गाली-गलौज और झड़प करना शुरू कर दिया. जिसके कारण मुख्य मार्ग में जाम जैसी स्थिति भी बन गई.
सड़क पर हंगामा देख लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए युवक गाड़ी सहित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी नंबर और वीडियो के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
देखिए वीडियो –

