Stock Market Update: सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी नहीं रही. शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों की चिंता बढ़ गई क्योंकि शुरुआती मिनटों में ही बाजार जोरदार गिरावट में चला गया. बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की वापिस और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी का सीधा असर भारतीय बाजार पर दिखा.

Also Read This: चार्जिंग स्टेशन पर दिखी Kia Syros EV, 2026 में हो सकती है धमाकेदार एंट्री

Stock Market Update

Stock Market Update

शुरुआत में ही बड़ी गिरावट

मार्केट खुलते ही Nifty लगभग −105.40 (0.41%) अंक टूटकर 25,773.75 के नीचे फिसल गया. वहीं Sensex भी करीब −347.04 (0.41%) अंक गिरकर 84,131.63 के आसपास कारोबार कर रहा है. बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा. Bank Nifty में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

IT–मेटल–ऑटो: आज के तीन बड़े लूजर

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 शेयर गिरावट में रहे. Tata Motors Commercial Vehicle (TMCV) का शेयर 3.3% टूट गया. लगातार चार सत्रों की उथल-पुथल के बाद यह गिरावट और गहरी हो गई. Infosys और Tata Steel भी भारी दबाव में रहे. दूसरी ओर Adani Ports, Axis Bank और Zomato में हल्की तेजी देखने को मिली, जिसने बाजार को पूरी तरह टूटने से बचाया.

निफ्टी में स्थिति और कमजोर थी. 50 में से 31 शेयर लाल निशान में रहे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Pharma, Banking और Media ने बाजार को थोड़ा सहारा दिया, जबकि IT, Metal और Auto सेक्टर आज के सबसे कमजोर सेगमेंट साबित हुए.

Also Read This: Business Leader: संघर्ष ही जीवन की असली पहचान है, और सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो हार मानना नहीं जानते – बृजलाल गोयल

ग्लोबल मार्केट में आंधी: एशिया से अमेरिका तक लाल निशान (Stock Market Update)

घरेलू बाजार की गिरावट की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी रही. एशियाई बाजारों में कोरिया और जापान में गिरावट 2.3% तक पहुंच गई.

  • Nikkei – 1.65% की गिरावट
  • Kospi – 2.26% टूटकर 4,076
  • Hang Seng – 1.17% नीचे
  • Shanghai Composite – मामूली बढ़त, लेकिन समग्र माहौल कमजोर

अमेरिकी बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे. 13 नवंबर की रात:

  • Dow Jones – 1.65% गिरा
  • Nasdaq – 2.29% टूटा
  • S&P 500 – 1.66% नीचे

जब दुनिया भर के बाजार लाल निशान में हों, तो भारतीय बाजार का गिरना लगभग तय था.

Also Read This: लिस्टिंग के बाद रॉकेट बन गया 142 का शेयर! Finbud Financial ने निवेशकों को चौंकाया, जानिए कौन हुए मालामाल?

FII vs DII: घरेलू निवेशकों का दम, विदेशी निवेशकों की बिकवाली (Stock Market Update)

13 नवंबर के सेशन में:

  • FIIs ने ₹383.68 करोड़ की बिकवाली की
  • DIIs ने ₹3,091.87 करोड़ की खरीदारी की

नवंबर में अब तक:

  • FII ने ₹8,684 करोड़ की नेट सेलिंग की
  • DII ने ₹32,890 करोड़ की मजबूत खरीदारी से बाजार को संभाले रखा

फिलहाल बाजार FII आउटफ्लो और DII सपोर्ट की खींचतान में फंसा हुआ है.

Also Read This: Rupee Vs Dollar Update : रुपया फिर फिसला या खेल रहा नई चाल ? डॉलर के सामने भारतीय करेंसी पर छाया अनिश्चितता का साया

सरकार ने Export Promotion Mission को दी मंजूरी

बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सरकार ने 25,060 करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी दी है. अमेरिकी बाजार में बढ़ी चुनौतियों को देखते हुए यह निर्यातकों के लिए राहत माना जा रहा है. हालांकि इसका सकारात्मक असर दिखने में अभी समय लगेगा. आज बाजार पर इसका कोई तत्काल प्रभाव नहीं दिखा.

आज बाजार इतना क्यों टूटा? (Stock Market Update)

1. ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में तेजी से गिरावट आई क्योंकि दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने की उम्मीदें कम हो गई हैं. इसका सीधा असर एशियाई बाजारों पर पड़ा और वही कमजोरी भारतीय बाजार तक पहुंच गई.

2. बिहार चुनाव के शुरुआती रुझान

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती ट्रेंड में NDA बढ़त में नजर आ रहा है, लेकिन RJD भी मजबूत टक्कर दे रही है. निवेशक आमतौर पर चुनावी अनिश्चितता के समय सतर्क रहते हैं, यही वजह है कि मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ गया.

Also Read This: Asian Paints के शेयर बने ‘शेयर बाजार का नया तूफान’, क्या अब गिरावट की आहट है या होगी नई छलांग ?

कल भी बाजार था कमजोर, आज फिर गिरावट ने बढ़ाई बेचैनी

13 नवंबर को बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगभग फ्लैट बंद हुआ था.

  • सेंसेक्स +12 अंक
  • निफ्टी +3 अंक

गिरावट के संकेत पहले ही मिल चुके थे.

  • TMCV, Zomato, Infosys – 4% तक टूटे
  • Asian Paints, ICICI Bank, PowerGrid – 3.8% तक चढ़े

आज की गिरावट ने साफ संकेत दिया है कि हल्की तेजी के बावजूद बाजार अभी भी कमजोर आधार पर खड़ा है.

Also Read This: अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ शटडाउन, लेकिन क्या भारत का बाजार अब नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है?