दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बीच दरभंगा जिले की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों—केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम -से शुरुआती रुझान आने लगे हैं। तीसरे और दूसरे राउंड तक की गिनती ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। कहीं BJP अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, तो कहीं RJD बढ़त बनाए हुए है।
केवटी विधानसभा BJP के मुरारी मोहन झा की बढ़त 4421 पर पहुंची
केवटी विधानसभा क्षेत्र से चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, और BJP प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक झा अब 4421 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं राजद उम्मीदवार फराज फातमी इस राउंड में भी पीछे बने हुए हैं। शुरुआती राउंड से ही BJP ने केवटी में बढ़त बनाए रखी है, और चौथे राउंड में वोटों का अंतर बढ़ने के बाद मुकाबला अब एकतरफा होता दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी मतगणना जारी है, इसलिए आगे के राउंड निर्णायक साबित हो सकते हैं।
दरभंगा ग्रामीण: पहले राउंड में RJD के ललित यादव को बढ़त
दरभंगा ग्रामीण (82) सीट से पहले राउंड में RJD उम्मीदवार ललित यादव ने बढ़त बना ली है।
पहले राउंड के आंकड़े इस प्रकार हैं –
ललित यादव, RJD – 3459 वोट
राजेश मंडल, JDU – 2308 वोट
शोएब अहमद खान, जन सुराज – 131 वोट
इस सीट पर RJD और JDU के बीच पारंपरिक सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
गौरा बौराम: दूसरे राउंड में BJP को मिली बड़ी बढ़त
दरभंगा जिले की गौरा बौराम (79) सीट पर BJP को शुरुआती राउंड में ही मजबूत लीड मिली है। दूसरे राउंड तक BJप उम्मीदवार सुजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर लगभग 1789 वोटों की बढ़त बना ली है।
अब तक के आंकड़े –
सुजीत सिंह, BJP – 7537 वोट
अफजल अली, RJD – 5748 वोट
डॉ. मो. इफ्तिखार आलम, जन सुराज – 253 वोट
श्याम सुंदर चौधरी, निर्दलीय – 468 वोट
दरभंगा की तीनों सीटों से मिल रहे रुझान बताते हैं कि जिले में मुकाबला बेहद रोमांचक और बहुकोणीय है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, तस्वीर और भी साफ होती जा रही है, हालांकि अंतिम परिणाम के लिए अभी इंतजार बाकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

