शिखिल ब्यौहार, भोपाल। NHAI (National Highways Authority of India भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) राजधानी से निकले सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। इसी कड़ी में भोपाल में मध्यप्रदेश का पहली 10 लेन सड़क बनेगी।

MP भीषण सड़क हादसे में 5 मौत: 8 लेन एक्सप्रेस-वे से खाई में गिरी कार, कार महाराष्ट्र पासिंग की

Nhai 10 लाख मीट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। NHAI ने भोपाल नगर निगम से सॉलिड वेस्ट उपलब्ध कराने की मांग की है। आदमपुर खंती में 3 लाख मैट्रिक टन से अधिक लिगसी वेस्ट मौजूद है। 10-लेन का निर्माण भोपाल के रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक 16 किलोमीटर से अधिक में होना है।

MD ड्रग्स का गंदा खेल उजागर: क्राइम ब्रांच ने फरार तस्कर रेहान खान को दबोचा, प्रतापगढ़ का पूरा नेटवर्क शक

यह पूरा प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ का

राजस्थान की निजी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का टेंडर जीत लिया है। रोड में गैप फिलिंग और साइड फीलिंग के लिए सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल होगा। NHAI का कहना है कि ट्री कटिंग परमिशन मिलते ही प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से आदमपुर खंती में कचरे के पहाड़ भी खत्म होने का अनुमान है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H