Dampa By Election 2025 : मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ गया है. यहां से मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर. लालथंगलियाना ने पांचवें और आखिरी राउंड की काउंटिंग के बाद 562 वोटों से इस उपचुनाव को जीत लिया है. यहां जुलाई में एमएनएफ के निवर्तमान विधायक लालरिन्टलुआंगा सैलो के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है.

बता दें कि मिजो नेशनल फ्रंट के डॉ. आर. लालथंगलियाना को कुल 6,981 मत मिले हैं, जबकि उनके सत्तारूढ़ ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के वनलालसैलोवा को 6,419 मत मिले हैं. दम्पा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए मतदान में 83.07 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट के लिए सत्तारूढ़ ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), मुख्य विपक्षी मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), कांग्रेस, भाजपा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) पार्टी के पाँच उम्मीदवार मैदान में थे.