पटना। बिहार की सियासत की सबसे हॉट सीट राघोपुर से इस बार बेहद चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं। महागठबंधन के सीएम फेस और दो बार के विधायक तेजस्वी यादव शुरुआती राउंड में पिछड़ गए हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह ने हैरतअंगेज बढ़त बना ली है। यह वही सतीश कुमार हैं जिनको तेजस्वी यादव ने 2010 के चुनाव में हराया था।

राजनीतिक गढ़ मानी जाती है
राघोपुर सीट हमेशा से लालू परिवार का राजनीतिक गढ़ मानी जाती है। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी यहां से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री तक पहुंचे। तेजस्वी यादव स्वयं दो बार यहां से विधायक बने और उप मुख्यमंत्री भी। ऐसे में इस सीट का हर रुझान राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
ताजा अपडेट के मुताबिक, राघोपुर विधानसभा में चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
सतीश कुमार (BJP) — 17,599 वोट
तेजस्वी यादव (महागठबंधन) — 14,583 वोट
चर्चाओं का दौर तेज हो गया
इस तरह सतीश कुमार लगभग 3,016 वोटों की बढ़त बना चुके हैं। रुझान आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। यह पहली बार है जब तेजस्वी इतने शुरुआती राउंड में पीछे नजर आए हैं। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कई राउंड की गिनती बाकी है, इसलिए नतीजों को लेकर अंतिम बयान देना जल्दबाजी होगी।
हाई-प्रोफाइल रण माना गया था
राघोपुर को इस बार चुनाव का सबसे हाई-प्रोफाइल रण माना गया था। तेजस्वी यादव ने यहां से लगातार तीसरी जीत का दावा किया था, वहीं बीजेपी ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी थी। शुरुआती रुझानों ने सियासी गर्मी को और तेज कर दिया है। अभी आगे की गिनती के साथ तस्वीर और साफ होगी, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने यह संकेत जरूर दे दिया है कि राघोपुर इस बार कड़ा मुकाबला देखने वाला है और परिणाम बेहद दिलचस्प रहने वाले हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

