पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की काउंटिंग तेजी से जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए है। शुक्रवार सुबह सामने आए चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 166 सीटों पर आगे है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से कहीं ज्यादा है। इन रुझानों ने साफ संकेत दे दिए हैं कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने के आसार बेहद प्रबल हैं। इसी बीच पटना की सड़कों पर लगा एक पोस्टर राजनीतिक हलचल में और रंग भर रहा है। पोस्टर में लिखा है बिहार का मतलब नीतीश कुमार। पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगी है, जो उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल बना रही है। राजधानी में सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न जैसा माहौल नजर आने लगा है।
मुकाबला एकतरफा होता जा रहा
विपक्षी इंडिया गठबंधन शुरुआती रुझानों में काफी पीछे दिखाई दे रहा है। गठबंधन अभी तक 243 में से सिर्फ 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि राउंड बढ़ने के साथ आंकड़ों में मामूली बदलाव हो सकता है, लेकिन एनडीए की बढ़त इतनी मजबूत दिख रही है कि मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है।
कड़ी निगरानी रखी जा रही
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ काउंटिंग के हर चरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, बिहार की राजनीतिक तस्वीर और साफ होती जा रही है नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सत्ता में लौटता दिख रहा है, जबकि विपक्षी खेमे में रणनीति पर नए सिरे से सोचने की तैयारी शुरू हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

