बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की ओर बढ़ते कदमों के बीच दानापुर सीट से बेहद अहम अपडेट सामने आया है। इस महत्वपूर्ण शहरी-महत्व वाली सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने शुरुआती राउंड से ही बढ़त बनाए रखी है। अब तक कुल 30 राउंड में से 19 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और ताजा आंकड़ों के अनुसार रामकृपाल यादव 9,247 वोटों से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी के पक्ष को मजबूत करती दिख रही

ताजा रुझानों में रामकृपाल यादव को अब तक 73,815 वोट मिल चुके हैं। उनकी बढ़त लगातार बढ़ती दिख रही है और बीजेपी समर्थकों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार रीत लाल यादव को 64,568 वोट मिले हैं। हालांकि अंतर अभी भी गंभीर मुकाबले का संकेत देता है, लेकिन अंतर में स्थिर बढ़त बीजेपी के पक्ष को मजबूत करती दिख रही है।

दानापुर में चुनावी प्रतिस्पर्धा बनी दिलचस्प

दानापुर विधानसभा हमेशा से राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील और रणनीतिक सीट मानी जाती है। इस बार यहां मुकाबला शुरू से ही बीजेपी और आरजेडी के बीच जोरदार रहा। रीत लाल यादव के मैदान में उतरने से RJD ने इस सीट पर चुनौती पेश की, लेकिन अभी तक के रुझानों में रामकृपाल यादव ने अपने अनुभव और लोकप्रियता से बढ़त को मजबूत बनाए रखा है।

19 राउंड की गिनती पूरी

हालांकि अभी 11 राउंड की मतगणना शेष है, लेकिन 9 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त रामकृपाल यादव के कैंप में उम्मीदें बढ़ा रही है। वहीं आरजेडी खेमे को उम्मीद है कि आगे आने वाले ग्रामीण और मिश्रित बूथ उनकी स्थिति बेहतर कर सकते हैं।

मतदाताओं का फैसला किस दिशा में?

दानापुर की जनता ने विकास, स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवारों की छवि को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है। अब रुझानों से तस्वीर लगभग साफ दिखने लगी है, लेकिन अंतिम फैसला आने में अभी वक्त है। अगले कुछ राउंड यह तय करेंगे कि दानापुर में 2025 का ताज किसके सिर बंधेगा—क्या रामकृपाल यादव अपनी बढ़त को जीत में बदल पाएंगे या रीत लाल यादव किसी चमत्कारिक वापसी की कहानी लिखेंगे।