देहरादून. कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. ये घटना चमन विहार के पास की बताई जा रही है. पास में ही पेट्रोल पंप था. जिससे बडे़ हादसे का खतरा बना हुआ था. हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
कार चालक ने आग की लपटे देख गाड़ी रोकी. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके बाद चालक ने दमकल को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और जैसे तैसे आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार जल चुकी थी.
इसे भी पढ़ें : आपदा से बचाव को लेकर कल होगा मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति ने लिया तैयारियों का जायजा
चालक के मुताबिक वह इस गाड़ी को टैक्सी के रूप में चलाता है. गुरुवार शाम वह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में सवारी छोड़ने के बाद आईएसबीटी की तरफ जा रहा था. तभी निरंजनपुर सब्जी मंडी से आगे पेट्रोल पंप के सामने कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते चालक ने खतरा भांप लिया और गाड़ी से उतर गया. साथ ही तत्तकाल दमकल को घटना की सूचना दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

