पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और पटना की 14 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग की गिनती में शुरुआती तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है। ताजा रुझानों के अनुसार 14 में से 9 सीटों पर NDA आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एनडीए की बढ़त देखते हुए पटना स्थित जदयू ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

बाहुबली प्रत्याशियों में दिलचस्प टक्कर

मोकामा से जदयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं दानापुर से आरजेडी के बाहुबली नेता रीतलाल यादव पिछड़ गए हैं। दोनों ही उम्मीदवार इस समय जेल में हैं, जिससे यह मुकाबला और अधिक सुर्खियों में रहा। कई सीटों पर NDA का मजबूत प्रदर्शन जारी है। पटना जिले की अन्य सीटों की बात करें तो बाढ़ से लल्लू मुखिया की बढ़त बरकरार है। बांकीपुर से भाजपा के नीतिन नवीन आगे चल रहे हैं। कुम्हरार से बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार पहले और तीसरे राउंड दोनों में लीड बनाए हुए हैं। प्रशासन के अनुसार शाम 8 बजे तक सभी सीटों का रुझान साफ हो जाएगा और जीत-हार की तस्वीर भी सामने आ जाएगी।

काउंटिंग व्यवस्था की कड़ी निगरानी

मतगणना पटना के एएन कॉलेज स्थित काउंटिंग सेंटर में हो रही है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं। एक हॉल में 14 टेबलें लगाई गई हैं।हर टेबल पर एक ईवीएम की एक साथ गिनती हो रही है। एक राउंड में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। सुबह 9 बजे से ही शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए थे। सबसे पहले मोकामा सीट के परिणाम आने की संभावना जताई गई है, जबकि दीघा सीट का अंतिम परिणाम सबसे देर से आने की उम्मीद है।

एनडीए के पक्ष में झुकती नजर आ रही

अब जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, मतों की दिशा भी स्पष्ट हो रही है। पटना की राजनीतिक तस्वीर एक बार फिर एनडीए के पक्ष में झुकती नजर आ रही है, जबकि महागठबंधन को मुश्किल मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।