देहरादून. डिजिटल अरेस्ट कर 87 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जांच की जा रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- गोली का जवाब गोली से… लूट के बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक का किया एनकाउंटर
बता दें कि देहरादून के बसंत विहार और नैनीताल के कालाढूंगी के रहने वाले एक युवक ने 87 लाख की ठगी करने की शिकायत की थी. युवक ने बताया कि ठग ने मुंबई पुलिस का अधिकारी और सीबीआई अधिकारी बनकर फोन कर कहा था कि तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं. जिसके बाद बैंक डिटेल देने की बात कही. बैंक डिटेल देने के बाद खाते से पैसे ट्रांसफर करने कहा. इस दौरान ये भी कहा कि जांच के बाद पैसे वापस खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- 1 कमरा, 5 लाशें और डरावना मंजरः पति-पत्नी और तीन बच्चों का मिला शव, इलाके में सनसनी, आखिर एक झटके में कैसे तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार
वहीं जब पैसे वापस खाते में नहीं आए तो ठगी का एहसास हुआ और मामले की शिकायत पुलिस से की. मामले की शिकायत मिलने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ जांच में जुटी थी. एसटीएफ ने आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

