प्रतीक चौहान. रायपुर. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में तबादले होने के बाद भी रिलीव न किए जाने का मामला सामने आया है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास ऐसी तमाम ट्रांसफर की सूची और नाम मौजूद है जिसमें उनके ट्रांसफर 2023 में हुए, लेकिन अब तक वे रिलीव नहीं हुए है.

सूत्र बताते है कि ये ट्रांसफर एसीबी और ईओडब्ल्यू में उप पुलिस अधीक्षक जैसे अहम पदों से जुड़ी हुई है. सूत्र बताते है कि यहां पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक विक्रांत राही इसमें एक नाम है.
इसके अलावा अजितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक, प्रमोद खेस (उप पुलिस अधीक्षक), फरहान कुरैशी (उप पुलिस अधीक्षक), संजय देवस्थले (उप पुलिस अधीक्षक), सुरेश सोनी (निरीक्ष), चंद्रशेखर बारीक (निरीक्षक), योदेश राठौर (निरीक्षक), चंद्रशेखर ध्रुव (निरीक्षक), शरद सिंह (निरीक्षक) और धनंजय सिंह राजपूत (निरीक्षक) का नाम शामिल है. उक्त सभी अधिकारियों के ट्रांसफर 5 मार्च 2024 को हुए थे. इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जिम्मेदारों से संपर्क कर रिलीव न होने की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये हैं ट्रांसफर ऑर्डर



