देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पैतृक क्षेत्र में आना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था. यह वही धरा है, जहां मैंने बचपन बिताया. पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह, संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने मेरे व्यक्तित्व को आकार दिया.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने चंपावत को दी बड़ी सौगात, पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा, कहा- रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर प्रदान करेगा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का स्नेहिल आशीर्वाद और मातृशक्ति का अथाह प्रेम मन को भावनाओं से भर गया. उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग आज भी मुझे बचपन के नाम से पुकारते हैं, यह अपनत्व शब्दों में समाना मुश्किल है. नौनिहालों और युवाओं की मुस्कुराहटों में वह सारी स्मृतियां फिर जीवंत हो उठीं, जिन्होंने मुझे मूल्य सिखाए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
इसे भी पढ़ें- श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में 12 दिन शेष, अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं भगवान बद्री विशाल के दर्शन
उन्होंने कहा कि हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन स्मृतियों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों से होकर गुजरता हुआ महसूस हुआ. टुंडी–बारमौं मेरे लिए सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि मेरी जड़ें, संस्कार और मेरी पहचान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

