संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पुलिस की थर्ड डिग्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चोर को पकड़ने गई पुलिस ने मौके पर ही उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मामला ग्यारसपुर थाने के ग्राम मनोरा का है, जहां कुंवर बाई के मकान में ही किराने की दुकान संचालित होती है। देर रात गांव का ही एक व्यक्ति रामप्रसाद आदिवासी शराब के नशे में उसके घर में घुसा और सामान खंगालने लगा। 

READ MORE: Sehore News: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज 

घर के लोगों ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची ग्यारसपुर पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने चोर की मौके पर ही  क्लास लगा दी। थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों ने चोर को इतनी बेरहमी से पीटा की वह बेसुध हो गया जिसे पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई। इस मामले को लेकर सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी, उसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, वीडियो की पुष्टि कर कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H