राजनांदगांव। शहर के घनी आबादी वाले नंदई चौक में प्रस्तावित प्रीमियम शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और तत्काल दुकान बंद करने की मांग की.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने नागरिकों से चर्चा कर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विरोध जारी रहने पर प्रशासन ने फिलहाल दुकान संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा और असामाजिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की आशंका है. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पार्षद को भी मौके पर बुलाने की मांग की. वहीं कुछ भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ नेतृत्व से संपर्क कर दुकान को स्थायी रूप से बंद करने की मांग उठाई है.
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि नागरिकों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मामले की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

