Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी (JSP) को करारा झटका दिया है। शुरुआती रुझान यह साफ बताते हैं कि पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है, जबकि एग्जिट पोल्स ने 0 से 5 सीटों का अनुमान दिया था। खास बात यह है कि जिन प्रत्याशियों को प्रशांत किशोर का सबसे मजबूत माना जा रहा था, वे भी किसी तरह की टक्कर देते नहीं दिख रहे। विधानसभा उपचुनावों में 10% से अधिक वोट हासिल करने के बाद यह उम्मीद थी कि जन सुराज कम-से-कम वोटकटवा के रूप में तो उभरेगा, लेकिन नतीजे बताते हैं कि पार्टी कई सीटों पर 5% वोट भी नहीं जुटा पाई।

चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज की सभाओं में उमड़ती भीड़ ने लगातार यह धारणा बनाई थी कि प्रशांत किशोर इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए चुनौती खड़ी करेंगे। उनके रोड शो और जनसभाओं ने माहौल जरूर बनाया, लेकिन यह भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो सकी। परिणाम यह जाहिर करते हैं कि पार्टी जमीन पर संगठन खड़ा नहीं कर सकी और बूथ स्तर की मशीनरी भी पूरी तरह कमजोर रही। तीन साल की पदयात्रा और हजारों सभाओं के बावजूद जन सुराज चुनावी अखाड़े में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही।

अब सबसे बड़ा सवाल प्रशांत किशोर के उस वादे पर खड़ा है, जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान एक नेशनल टीवी चैनल के इंटरव्यू में किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी, और अगर ऐसा हुआ तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। पत्रकार ने जब यह बात दोबारा कन्फर्म की, तो प्रशांत किशोर ने साफ कहा था कि- even if मेरी पार्टी सत्ता में आ जाए, फिर भी अगर जेडीयू 25 से अधिक सीटें लेकर आती है, तो मैं संन्यास ही लूंगा।

अब जबकि रुझानों में जेडीयू 25 सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है और एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रहा है, पूरा बिहार इस बात पर नजर टिकाए हुए है कि क्या प्रशांत किशोर अपने वादे पर कायम रहते हैं। चुनावी नतीजे यह भी बताते हैं कि जन सुराज की भीड़ हवा जरूर बनाती रही, लेकिन जमीन पर तैयारी कमजोर थी। संगठन, बूथ नेटवर्क और कोर वोटर तीनों मोर्चों पर पार्टी नाकाम दिखी।

इन नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशांत किशोर के लिए यह सिर्फ चुनावी हार नहीं, बल्कि राजनीतिक परीक्षा भी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि पीके राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हैं या इसे अपनी “नई शुरुआत” बताते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025 LIVE: ‘मुझे प्रचार के लिए नहीं बुलाया’, बिहार में कांग्रेस की बुरी हार पर नेताओं का अजीबो गरीब बयान