भारतीय वायु सेना का एक पीसी-7 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है. यह विमान ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. यह विमान चेन्नई के तांब्रम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है. इस घटना के पीछे की वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
घटना की पूरी कहानी
दोपहर करीब 1:45 बजे विमान स्टेशन से उड़ा था. यह एक रूटीन ट्रेनिंग फ्लाइट थी, जिसमें बेसिक फ्लाइंग स्किल्स सिखाए जाते हैं. 2 बजे के आसपास विमान अचानक नीचे गिरा. स्थानीय लोगों ने धुआं देखा और आवाज सुनी. तुरंत वायुसेना की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पायलट को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज हो गया.
विमान को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन आसपास के इलाके में कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ. वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट ने बहुत बहादुरी दिखाई. इमरजेंसी प्रक्रिया का पालन कर खुद को बचा लिया. हम जांच कर रहे हैं कि क्या वजह थी – तकनीकी खराबी या मौसम. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में विशेषज्ञों की टीम विमान के पार्ट्स, फ्लाइट डेटा और गवाहों की बात सुनेगी.
पिलेटस विमान: ट्रेनिंग का महत्वपूर्ण हथियार
पिलेटस पीसी-7 स्विस कंपनी का बनाया ट्रेनर विमान है. भारतीय वायुसेना में 2005 से इस्तेमाल हो रहा है. यह सस्ता, आसान और सुरक्षित माना जाता है. नौसेना और सेना भी इसका इस्तेमाल करती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत में इसके कुछ हादसे हो चुके हैं. 2023 में तेलंगाना में एक क्रैश में दो पायलट शहीद हो गए थे. तंबरम चेन्नई के पास है. यहां वायुसेना का बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है. सुलुर एयर बेस के करीब होने से उड़ानें आम हैं.
पिलेटस पीसी-7 ट्रेनर विमान (Pilatus PC-7 MK2 Trainer Aircraft)
इसमें दो पायलट बैठते हैं. पहला इंस्ट्रक्टर और दूसरा स्टूडेंट पायलट. 32.1 फीट लंबे इस प्लेन की ऊंचाई 10.6 फीट है. टेकऑफ के समय यह अधिकतम 2700 किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकता है. इसमें 474 लीटर फ्यूल आता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

