अमित पवार, बैतूल। जिले में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले 20 दिनों में दर्जनों बड़ी चोरियों के मामले सामने आए। अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरकारी अनाज भी सुरक्षित नहीं बचा।
उचित मूल्य दुकान का शटर तोड़कर 76 बोरी गेहूं चोरी
ताजा मामला शाहपुर ब्लॉक के कुंडी गांव की सरकारी राशन दुकान का है, जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ धावा बोला। उचित मूल्य दुकान का शटर तोड़ा, लॉक तोड़ा और 76 बोरी गेहूं वाहन में भरकर रात के अंधेरे में ले उड़े। सुबह जब दुकान का ताला टूटा मिला तो इलाके में हड़कंप और गुस्से की लहर दौड़ गई।
पुलिस पर उठे सवाल
जांच में सामने आया कि चोर इतने निडर थे कि बिना किसी डर के गेहूं की बोरियां एक-एक कर वाहन में भरते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। इस घटना के बाद सरकारी राशन की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। साथ ही पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्योंकि लगातार हो रही चोरियों के बावजूद अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। यही वजह है कि चोर अब सरकारी अनाज तक को निशाना बनाने लगे हैं।
FIR दर्ज
मामले की शिकायत भौंरा चौकी में दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन इलाके में डर, आक्रोश और प्रशासन पर सवाल तीनों एक साथ खड़े हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

