देहरादून. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के समन्वय से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उत्तराखण्ड के वांछित भगोड़े जगदीश पुनेठा को 13 नवम्बर 2025 को भारत वापस लाया गया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जिनको राम से दिक्कत है वो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा दिया
बता दें कि जगदीश पुनेठा के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा थाना पिथौरागढ़ में दर्ज FIR के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं. UAE भाग जाने के बाद CBI और UAE प्राधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से उसे चिन्हित कर हिरासत में लिया गया.
इसे भी पढ़ें- कॉल, कांड और कारावासः 87 लाख का चूना लगाने वाला शातिर धराया, जानिए जालसाज के जालसाजी की कहानी
वहीं इससे पहले उत्तराखण्ड पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 6 मई 2025 को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई की थी. इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस की एक टीम उसे भारत लाने के लिए UAE गई और उसे लेकर नई दिल्ली पहुंची.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

