पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों को लेकर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और विशेषकर माताओं-बहनों का NDA में विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार को और अधिक समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा।
जनता ने करारा जवाब दिया
शाह ने अपने ट्वीट में कहा बिहार की जनता का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।
मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके विरुद्ध राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। शाह ने यह संकेत भी दिया कि बिहार में जनता ने राष्ट्रीय स्तर पर भी संदेश दिया है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून के प्रति जनता की जागरूकता बहुत बढ़ गई है।
निचले पायदान पर पहुंच गई
उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में अब सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। शाह का यह बयान बिहार में NDA की भारी जीत और विपक्ष के कमजोर प्रदर्शन पर केंद्रित है। राज्य में एनडीए के स्पष्ट बहुमत और जनता द्वारा दिए गए जनादेश के बाद अमित शाह का यह ट्वीट पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह का कारण बना है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही जनता के प्रति जवाबदेह बने रहेंगे और विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

