सूरजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे समय कशमकश की स्थिति बनी रही. कभी एनडीए आगे नजर आया तो कभी इंडिया गठबंधन. लेकिन जिस तरह से परिणाम सामने आ रहे हैं और एनडीए गठबंधन लगभग 200 सीटों के आसपास पहुंच रहा है, इस तरह के जनादेश की उम्मीद नहीं थी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खातों में ₹10,000 जमा करने की योजना को अंतिम समय पर लागू करना एनडीए के पक्ष में निर्णायक साबित हुआ. उन्होंने कहा कि महिलाओं का वोट बड़े पैमाने पर एनडीए को मिला, वरना ऐसा जनादेश अनुमान में नहीं था.

नीतीश कुमार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, यह अपने आप में ऐतिहासिक है. सिंहदेव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस, भाजपा और राजद- सभी के साथ सरकार चलाते हुए अपनी छवि को बनाए रखा है और उसी का परिणाम है कि इस बार उनकी पार्टी को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिली हैं.

सिंहदेव ने यह भी कहा कि बिहार के मतदाताओं को यह महसूस हुआ कि यह नीतीश कुमार का अंतिम चुनाव हो सकता है, जिसका भी बड़ा असर देखने को मिला.

कांग्रेस की स्थिति पर बोलते हुए सिंहदेव ने कहा कि हाल फिलहाल परिस्थिति अनुकूल नहीं है, हालांकि गठबंधन में रहते हुए पार्टी ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड में जीत दर्ज की है और आने वाले समय में केरल और तमिलनाडु में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ की राजनीति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और मेहनत करने की जरूरत है. आम जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाने की जरूरत है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m