Utpanna Ekadashi 2025 : उत्पन्ना एकादशी व्रत इस साल 15 नवंबर, शनिवार को रखा गया है. मार्गशीर्ष मास की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी के बारे में पद्म पुराण में कहा गया है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति होती है. आज हम आपको प्रधाना एकादशी पर धन प्राप्ति के कुछ खास उपाय बता रहे हैं. ये उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके धन में वृद्धि होगी.

ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं
उत्पन्ना एकादशी के दिन शाम को प्रदोष काल में ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. इस दीपक को कम से कम रात 12 बजे तक जलने दें. उत्तर-पूर्व कोने में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से मां लक्ष्मी आपके घर पर कृपा बरसाती हैं. धन की कभी कमी नहीं होने देती हैं.
पीपल के वृक्ष की पूजा
उत्पन्ना एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. एकादशी की शाम को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और फिर घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी. साथ ही आपको अपने पितरों का आशीर्वाद भी मिलेगा.
इस मंत्र का जाप 108 बार करें
उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी के पेड़ के पास बैठकर तुलसी की माला से ओम नमो भगवत वासुदेवाय नम: मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इस जाप के पूरा होने के बाद तुलसी की मिट्टी से तिलक करें और मन में भगवान विष्णु की छवि का ध्यान करें. इस उपाय को करने से आपके धन में तेजी से वृद्धि होती है.
खीर का भोग लगाएं
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी के पत्ते डालें. ऐसा करने से आपको उनका आशीर्वाद तो मिलता ही है, साथ ही देवी लक्ष्मी की सुरक्षा भी मिलती है. आपके परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की होती है और अचानक रुका हुआ धन प्राप्त होता है.
शंख से अभिषेक करें
उत्पन्ना एकादशी के दिन एक शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु की मूर्ति का अभिषेक करें और भगवान को पंचामृत अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करने से आपको देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपके धन में वृद्धि होगी और घर में बरकत होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

