Anta By Election Result 2025 में कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखा हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह 2028 से पहले का टेस्ट था और नतीजों ने सब कुछ साफ कर दिया. उनके मुताबिक अंता की जनता ने बता दिया है कि बड़े वादे और झूठे प्रचार से चुनाव नहीं जीते जाते, काम से भरोसा बनता है. उन्होंने टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को भी जीत का श्रेय दिया.

डोटासरा ने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की नाकामियों का सीधा नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने धनबल और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, लेकिन कांग्रेस ने धैर्य रखकर गांव-गांव में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. मीडिया की पारदर्शी रिपोर्टिंग का भी उन्होंने धन्यवाद किया.
बिना नाम लिए नरेश मीणा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत यह हो गई कि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचा दिया. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने हर ढाणी और हर बूथ पर मेहनत की, लेकिन फैसला तो अंततः जनता को ही करना था.
उन्होंने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि प्रमोद जैन भाया को बदनाम करने और चुनाव को प्रभावित करने के लिए डमी उम्मीदवार उतारा गया. यह कदम उलटा पड़ गया और पार्टी ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. डोटासरा का दावा है कि अगर सरकारी दखल और धनबल का इस्तेमाल नहीं होता, तो कांग्रेस की जीत का अंतर 25 हजार वोट तक पहुंच जाता.
पढ़ें ये खबरें
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात
- BJP विधायक संजय पाठक को दिग्विजय सिंह ने कहा अय्याश: पूर्व सीएम बोले- कांग्रेस में शामिल होने का बस आश्वासान देता है, नेता कम व्यवसायी ज्यादा

