रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव समारोह अब तीन दिन की बजाय पांच दिन तक चलेगा. राज्यपाल अनुसुईया उइके की भावना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति जताते हुए 5 दिन तक राज्योत्सव समारोह का आयोजन करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही और ज्यादा स्टाल लगाने की बात कही है.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राज्योत्सव के दूसरे दिन मंच पर भाषण देते हुए सबको इस सुंदर राज्योत्सव आयोजन पर बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री के उद्योग नीति को अच्छी पहल बताया और कम समय में जो घोषणाएं की गरीबों, मज़दूरों, आदिवासियों के हित में की है उसे सराहनीय बताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की काम और आयोजन को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां स्टाल देखा तो ये दिल्ली के ट्रैड फेयर की तरह नजर आया है.
उन्होंने कहा कि गांव-गांव से ग्रामीण राज्योत्सव देखने आते हैं. शुभारंभ के दौरान भीड़ होने से अच्छे से देख नहीं पाते हैं. इसलिए राज्योत्सव तीन दिन कम है इसे 1 हफ्ते किया जाना चाहिए. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तुरंत स्टेज से उठकर माइक के पास आते हैं और राज्योत्सव दिवस को दो दिन बढ़ाकर पांच दिन करने की घोषणा कर दी. भूपेश ने ये भी कहा कि यदि और मांग उठी या जरुरत पड़ी तो आगे भी दिन बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही अगले दो दिन औऱ स्टाल लगाने को कहा है.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/401094187502003/?notif_id=1572617705368635¬if_t=live_video_explicit