पटना। बिहार में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि यह जीत सिर्फ चुनावी वादों या किसी एक घोषणा का परिणाम नहीं है बल्कि पिछले दस वर्षों से चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर जनता का भरोसा है। तावड़े ने साफ कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपये देने या वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने वाले वादों ने वोट नहीं दिलाए, बल्कि मोदी सरकार की निरंतर विकास योजनाओं ने एनडीए को मजबूत आधार दिया।
उज्ज्वला, किसान सम्मान और आवास योजना ने बदली तस्वीर
तावड़े ने कहा कि उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि जैसी परियोजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर वर्ग तक पहुंचा है। इसी भरोसे ने बिहार की जनता को एनडीए के साथ खड़ा किया। उन्होंने बताया कि यादव और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में 30 सीटें, एससी-एसटी बहुल इलाकों में 60 सीटें और अत्यंत पिछड़ा वर्ग क्षेत्रों में 110 सीटें जीतकर एनडीए ने साबित कर दिया है कि वोट विकास के नाम पर मिले हैं।
तेजस्वी के वादों को जनता ने नकारा
तावड़े ने कहा कि बिहार का आदमी गरीब जरूर है लेकिन समझदार है। उनके मुताबिक जनता ने हर घर में नौकरी और जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देने जैसे वादों को झांसा मानते हुए तेजस्वी यादव और विपक्ष को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में एनडीए बिहार के विकास की रफ्तार और तेज करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

