Rahu Shani Dosha Remedies: ज्योतिष शास्त्र में राहु और शनि ऐसे ग्रह माने जाते हैं, जिनके प्रभाव बिगड़ जाएं तो जीवन में अचानक कई समस्याएं आने लगती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन, फटे कपड़े या अनुपयोगी सामान रखना इन ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को और बढ़ा देता है. माना जाता है कि ऐसा कबाड़ राहु और शनि के दोष को सक्रिय कर देता है, जिससे मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है.
वास्तु और ज्योतिष दोनों ही मानते हैं कि टूटी वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं. यदि घर में ऐसे सामान की संख्या बार-बार बढ़ने लगे, तो यह संकेत होता है कि राहु और शनि का प्रभाव गहरा हो रहा है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे सामान को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बढ़ सके और ग्रहों के दोष कम हो सकें.
Also Read This: कमजोर चंद्रमा को करें मजबूत: चांदनी रात का यह आसान उपाय बदल देगा आपका मानसिक संतुलन

शनि और राहु के खराब होने के प्रमुख लक्षण (Rahu Shani Dosha Remedies)
- मानसिक तनाव, चिंता या घबराहट का बार-बार होना.
- व्यवसाय में रुकावटें, नौकरी में असफलता और आर्थिक नुकसान.
- परिवार में विवाद, दांपत्य जीवन में कलह या रिश्तों में दूरी.
- अचानक बीमार पड़ना, दुर्घटनाएं या पुरानी बीमारी का बढ़ना.
- किसी भी काम में बाधा आना और योजनाएं पूरी न हो पाना.
- बुरी संगति, आलस्य, नशे या गलत आदतों की ओर झुकाव.
- सिर में चोट लगना, बदनामी होना या सामाजिक सम्मान में गिरावट.
- संतान सुख में बाधाएं या कोर्ट-कचहरी के मामले बढ़ना.
- अनावश्यक खर्च बढ़ना और धन का न टिक पाना.
यदि ये स्थितियां बार-बार दिखाई देने लगें और घर में कबाड़ जमा होना आदत बन जाए, तो यह स्पष्ट संकेत है कि राहु और शनि के दोष सक्रिय हैं. ऐसे में घर की नियमित सफाई, अवांछित वस्तुओं को हटाना और टूटे बर्तनों को फौरन बाहर करना जरूरी है. माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता कम होती है और धीरे-धीरे ग्रहों का प्रकोप भी शांत होने लगता है. इससे घर में सुख, शांति और आर्थिक स्थिरता वापस आती है.
Also Read This: कर्ज से परेशान? बस शनिवार को करें ये एक आसान उपाय, दूर होंगी सारी रुकावटें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

