देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 73वें राजकीय औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन किया. गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला उत्तराखण्ड के प्रमुख मेलों में से एक है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का प्रभावी माध्यम होने के साथ-साथ स्थानीय आर्थिकी को भी सशक्त बनाता है.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत-नेपाल की पारंपरिक मित्रता का प्रतीक…’, CM धामी ने जौलजीबी मेले का किया शुभारंभ, कहा- भव्य स्टेडियम और मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां एक ओर हमारी सांस्कृतिक-विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है. वहीं वोकल फॉर लोकल, मेड इन इंडिया जैसी योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में कई योजनाओं और नीतियों को सफलता पूर्वक लागू किया गया है, जिससे राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा आज तमाम परेशानियों और चुनौतियों के बाद भी हमारी मातृशक्ति द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. उन्होंने आमजन से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देंगे तो हमारा यह कदम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से आज उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है. अब उत्तराखण्ड तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘सात समुंदर’ पार भी बचने का चांस नहीं! भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से घसीट लाई उत्तराखंड पुलिस, जानिए क्रिमिनल की क्राइम कुंडली

मुख्यमंत्री ने गौचर में पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हेलीसेवा प्रारम्भ किये जाने, नगर क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों पर पार्किंग सुविधाओं का विकास किये जाने और साकेत नगर-रघुनाथ मंदिर-चटवापीपल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की. उन्होंने बताया की गौचर में स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करवाया जाएगा.