जगदलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत के बाद पूरे देश की तरह जगदलपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह में झूमते नजर आए. भाजपा जिला कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.


प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन पर जनता के भरोसे की पुष्टि है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और स्थिरता के पक्ष में निर्णय लिया है.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला. किरण देव ने कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में माहौल बनाने की कोशिश तो की, लेकिन जनता ने उनके ‘रॉन्ग नैरेटिव’ को पूरी तरह खारिज कर दिया.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी लगातार मिल रही हार से सबक लेना चाहिए.
भाजपा नेताओं का कहना है कि बिहार की जीत ने कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है और यह जनादेश विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ जनता की स्पष्ट राय को दर्शाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

