कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत–जौनपुर मार्ग पर देवकली के पास शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल पर जाते समय जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्राएं सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं।स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत 112 डायल कर घटना की सूचना दी गई।
एक छात्रा की हुई मौत
बताया जा रह है कि गंभीर रूप से घायल दोनों छात्राओं को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया गया। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उजाला, पुत्री महादेव, निवासी चौकिया नईबाजार ने दम तोड़ दिया। उजाला पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की मेधावी छात्रा थी और रोज की तरह सुबह 6 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी।
READ MORE: रफ्तार ने रोकी सांसेंः दूध के टैंकर ने बाइक को मारी ठोकर, 2 दोस्तों की मौत, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग
चालक पिकअप सहित मौके से फरार
दूसरी छात्रा पिंकी, पुत्री विनोद, का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

