अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब एक महीने से लापता युवक विकास साकेत का सिर कटा शव शुक्रवार को NH-135 पर पन्नी मोड़ के पास स्थित तालाब में मिला। शव की हालत देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और मौके पर तुरंत पुलिस को बल तैनात करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अंडा खाने के दौरान हुए विवाद से शुरू हुई तकरार की वजह से उसकी हत्या की गई है।
कैसे शुरू हुई वारदात?
15 अक्टूबर को विकास साकेत मजदूरी करके घर लौट रहा था। रास्ते में वह मकरंद स्कूल के पास एक ठेले पर अंडा खाने बैठा। इसी दौरान वहां मौजूद धर्मराज मिश्रा ने विकास के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना के वक्त उसका साथी मनोज साकेत किसी तरह से वहां से भागकर गांव पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी।
विकास की मां गीता साकेत घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक विकास रहस्यमय ढंग से गायब हो चुका था। परिजनों ने उसी समय थाना मऊगंज में शिकायत दर्ज करवाई थी और लगातार हत्या की आशंका जताते रहे।
तालाब में मिली सिर कटी लाश
आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक संदिग्ध शव देखा और पुलिस को सूचना दी। SDRF की टीम के साथ जब शव को बाहर निकाला गया तो सिर पूरी तरह गायब देख वहां मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया था। एसडीओपी व थाना पुलिस ने कई घंटे तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सिर का कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने पर सर्च रोक दी गई, जिसे सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा।
गुस्से में ग्रामीण, हालात तनावपूर्ण शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। परिजन रोते-बिलखते हुए हत्या की खुली आशंका जताते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। काफी समझाइश के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति दी। शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है जहां कल पोस्टमार्टम होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सिर और शरीर के बचे हुए हिस्सों की तलाश सुबह फिर से शुरू की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

