बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC) करार दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस खुद भी डूबेगी और सहयोगी दलों को भी लेकर डूबेगी।
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी EVM पर सवाल, कभी चुनाव आयोग की गाली, कभी वोट चोरी का मनगढ़ंत आरोप लगाती है। जाति और धर्म के आधार पर देश को बाँटती है। कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है। सच्चाई ये है कि आज कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC) बन गई है। औऱ कांग्रेस का पूरा एजेंडा अब इसी पर चलता है और इसीलिए अब कांग्रेस के भीतर भी एक अलग धरा पैदा हो रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक और विभाजन हो सकता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नैगेटिव राजनीति कर रही है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की तालाब में डूबने की प्रैक्टिस थी, वह असल में डूब चुकी है और सहयोगी दलों को भी लेकर डूबेगी।
बिहार विजय ने बंगाल का रास्ता बना दिया
ईसी मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘बिहार विजय ने बंगाल का रास्ता बना दिया, हम वहां भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेंगे’। पीएम मोदी ने कहा, ‘गंगा बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती है… बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता बना दिया। मैं बंगाल के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि अब हम वहां भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेंगे।’ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने डर, आतंक, भ्रष्टाचार और जंगलराज को अस्वीकार किया है, उसी तरह बंगाल की जनता भी बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास के दम पर पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक परिवर्तन निश्चित है।
ममता के लिए टेंशन क्यों
बिहार की जीत को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के चुनावों से जोड़ते हुए कहा कि यह विजय भाजपा के लिए पूर्वी भारत में एक नया उत्साह लेकर आई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और वहां की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने फिर दोहराया, मैं बंगाल के भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ मिलकर भाजपा बंगाल में भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी। यह ममता के लिए टेंशन देने वाला है। क्योंकि वहां भी एसआईआर हो रहा है और ये माना जा रहा कि बड़ी संख्या में फर्जी वोटर ठीक उसी तरह बाहर हो जाएंगे, जैसे बिहार में हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

