Rajasthan News: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने बड़ी जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। परिणाम आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि अध्यक्ष होने के नाते यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

राठौड़ ने स्वीकार किया कि कहीं न कहीं संगठन से चूक हुई है और अब पूरी समीक्षा की जाएगी कि गलती कहां हुई। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सिर माथे, और संगठन भीतर से कमियों को ठीक करने की दिशा में काम करेगा।
उन्होंने प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई दी और कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे निभाने की कोशिश करें। राठौड़ ने शांतिपूर्ण मतदान और मिले समर्थन के लिए अंता की जनता का भी धन्यवाद किया।
हार के कारणों पर बोलते हुए मदन राठौड़ ने पांच प्रमुख बातें सामने रखीं। उनके मुताबिक सरकार ने कई विकास कार्य किए, लेकिन संगठन उन्हें जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सफल नहीं रहा। ERCP जैसे बड़े मुद्दे का लाभ भी सही तरह से समझाया नहीं जा सका। कुछ भ्रांतियां बनी रहीं जिन्हें समय रहते दूर नहीं किया गया, जबकि कांग्रेस इन्हीं धारणाओं को मजबूत करने में कामयाब रही। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया।
राठौड़ ने कहा कि हर चुनाव सीख देता है और अंता का नतीजा भी उनकी पार्टी के लिए सुधार का मौका है। जल्द ही आंतरिक समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘ये तो चमत्कार है’…14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बना डाले 5 दमदार रिकॉर्ड, ऐसा पहले कोई नहीं कर पाया था
- CM योगी का सोनभद्र दौरा कल, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 432 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
- ऑनलाइन गेम से कर्ज के दलदल में दबे छात्र बने चोर, अपनी ही कोचिंग की छात्रा के घर को बनाया निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 15 छक्के 11 चौके, 144 रन… ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, Vaibhav Suryavanshi ने बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
- खंडेलवाल हत्याकांड : सरेंडर के लिए समय देने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, 10 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश
