रायपुर. राज्योत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि अनुसुईया उइके शामिल हुईं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. इस मौके पर राज्य अलंकरण पुरस्कार से विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्य सरकार की जमकर तारीफ की.
राज्यपाल उइके ने संबोधन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए की. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. साथ ही छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए संघर्ष करने वालों का स्मरण किया गया. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति से जोड़ने का माध्यम है. इससे कलाकारों को एक मंच मिलता है. जनजातियों के उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इन 19 सालों में ठोस धरातल का निर्माण हुआ है. इस क्षेत्र की समृद्धि दुनिया देख रही है. यहां का विकास करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. कम समय में राज्य ने अधिक लक्ष्य हासिल की है. समीक्षा करे की अभी किन क्षेत्रों में पीछे हैं.
नक्सली हिंसा से कुछ हिस्सा प्रभावित है. उसे खत्म करने के प्रयास जारी है. उम्मीद है जल्द खत्म होगा. समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नये उद्योग नीति की घोषणा की. उद्योग नीति अच्छी है. इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई. उन्होंने कम समय में जो घोषणाएँ की है, उसे गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों का हित हुआ है. जो सराहनीय है. मैंने धान को लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है.
राज्यपाल ने कहा कि मैदान में लगे स्टॉल देखा तो ये दिल्ली के ट्रेड फेयर की तरह है. ये सुंदर राज्योत्सव का कार्यक्रम रखा है. इसके लिए सबको बधाई. राज्योत्सव को बढ़ाकर एक हफ्ते किया जाए. तीन दिन कम है.
राज्यपाल की भावना को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से ही राज्योत्सव को पांच दिन करने की घोषणा की. भूपेश बघेल ने कहा कि अगर लोगों द्वारा इसे बढ़ाने की मांग की जाती है तो उसे पूरा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को मजबूती देने के लिए बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज़ माफी, 2500 रुपए में धान खरीदी व सिंचाई कर माफी किया. आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले किसानों को 4200 एकड़ जमीन वापिस किया गया. बस्तर, सरगुजा बहुत समस्या से जूझ रहे हैं. इसे दूर करने सरकार प्रयासरत है. हमारी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या का समाधान किया. रजिस्ट्री से लाखों लोग को घर बनाने का सपना पूरा किया.
राज्यपाल ने 2 अक्टूबर को कहा था कि जो परिवार नक्सली घटना में हताहत हो गए, उन्हें कुछ मिलना चाहिए, उनके परिजनों को मकान बनाकर देंगे. हम किसानों को 2500 रुपए देने के लिए अनुबंध है. वो कहते हैं कि बोनस देने पर सेंट्रल पूल में धान नही खरीदेंगे. इस पर राज्यपाल ने केंद्र को चिटठी लिखी है. उसके लिए राज्यपाल का आभार. हमने नये उद्योग नीति की शुरूआत की है. नगरीय क्षेत्र में ध्यान देने के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय बनाया गया है. रायपुर में राज्योत्सव आयोजित की गई ताकि लोग परिवार के साथ यहां आएं. लोग पंडाल का मुआयना करे.
राज्य अलंकरण सम्मान दिया गया-
ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान – नितिन पोटाई
हाजी अली – नासिर अली
प्रवीर चंद्र भंजदेव – गिरिवर सिंह
मधुकर खेर स्मृति – रश्मि मिश्रा
भामा शाह – सीताराम अग्रवाल
धनवंतरी अवॉर्ड – आरएन त्रिपाठी