राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी मारी है। महागठबंधन की बुरी तरह हार हुई है। इन नतीजों को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चौंकाने वाला बताया है। साथ ही कहा है कि हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस

बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC) करार दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस खुद भी डूबेगी और सहयोगी दलों को भी लेकर डूबेगी।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी EVM पर सवाल, कभी चुनाव आयोग की गाली, कभी वोट चोरी का मनगढ़ंत आरोप लगाती है। जाति और धर्म के आधार पर देश को बाँटती है। कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है। सच्चाई ये है कि आज कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC) बन गई है। औऱ कांग्रेस का पूरा एजेंडा अब इसी पर चलता है और इसीलिए अब कांग्रेस के भीतर भी एक अलग धरा पैदा हो रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक और विभाजन हो सकता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नैगेटिव राजनीति कर रही है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की तालाब में डूबने की प्रैक्टिस थी, वह असल में डूब चुकी है और सहयोगी दलों को भी लेकर डूबेगी।

पीएम मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर किया अभिवादन

इस जीत के लिए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में PM का स्वागत किया गया है। मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, छठी मइया के नारों से अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। बिहार में अब कट्‌टा और जंगलराज सरकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि, इस परिणाम ने नया फॉर्मूला दिया है। ये है महिला और यूथ फॉर्मूला।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m