कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय और IRS Ladies Association ने धुआंधार जलप्रपात क्षेत्र भेड़ाघाट में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही स्वच्छता पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता संदेश बोर्ड का लोकार्पण, कूड़ेदान का इंस्टालेशन, स्वच्छता संकल्प हस्ताक्षर अभियान, बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन पेड का निशुल्क वितरण, चित्रकला प्रतियोगिता और धुआंधार क्षेत्र की साफ-सफाई की गई l
बच्चों को स्वच्छता का संदेश
इसके साथ स्कूली बच्चों के लिए “स्वच्छ नर्मदा स्वच्छ धुआंधार जबलपुर का अनुपम उपहार” थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय सीएमएम जबलपुर के छात्रो द्वारा बैंड का सुंदर प्रदर्शन किया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए और मुख्य अतिथियों ने जबलपुर आयुक्तालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया I
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि
1. सुनील कुमार मल्ल (आई .आर.एस.), मुख्य आयुक्त, केंद्रीय जी एस टी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, अहमदाबाद जोन l
2. श्रवण कुमार (आई.आर.एस.), प्रधान मुख्य आयुक्त, केंद्रीय जी एस टी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, कोलकाता जोन l
3. मानस रंजन मोहंती (आई.आर.एस.), मुख्य आयुक्त, केंद्रीय जी एस टी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, भोपाल जोन l
4. धीरेंद्र पाल, प्रधान आयुक्त , केंद्रीय जीएसटी जामनगर
5. लोकेश कुमार लिल्लहारे, आयुक्त , केंद्रीय जीएसटी जबलपुर
6. IRSLA भोपाल और जबलपुर की पदाधिकारी मोहंती नंदा मानस रंजन एवं श्रीमती साक्षी लोकेश लिल्हारे
7. चतुर सिंह लोधी अध्यक्ष नगर पालिका भेड़ाघाट शामिल हुए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

