MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 14 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सड़क हादसे में 5 की मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार महाराष्ट्र पासिंग की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव में जुट गई। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार चुनाव में चला CM डॉ. मोहन का जादू

हार चुनाव में NDA की आंधी ने पूरे महागठबंधन को उड़ा दिया। चुनावी माहौल के दौरान चले MY (मुस्लिम+यादव) फैक्टर में एमपी के सीएम MY (मोहन यादव) ने सेंध लगा दी। बिहार वासियों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लालू, तेजस्वी और अखिलेश यादव से ज्यादा भा गए। नतीजा यह रहा कि NDA ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया। साथ ही सीएम डॉ. मोहन ने आरजेडी का परंपरागत वोट बैंक तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

घर का छज्जा गिरने से रिटायर्ड डीएसपी की मौत

एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड डीएसपी की उनके घर में ही मौत हो गई। घटना शहर के विजयनगर इलाके की है जहां घर के बाहर बैठे रिटायर्ड डीएसपी की छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे को हटाकर डीएसपी के शव को बाहर निकाला गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मॉडल खुशबू की मौत का मामला: NHRC ने भोपाल कमिश्नर को जारी किया नोटिस

राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय उभरती मॉडल खुशबू अहिरवार (उर्फ खुशी वर्मा) की संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में भोपाल के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। NHRC के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने नोटिस जारी किया है, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के आरोपों और मृतका के कथित प्रेमी कासिम अहमद की भूमिका की गहन जांच पर जोर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रैपुरा फार्म हाउस से 10 घोड़े लापता

जबलपुर के पनागर के रैपुरा स्थित एक फार्म हाउस से हैदराबाद से लाए गए 57 घोड़ों में से 10 घोड़े अचानक गायब हो गए हैं। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फार्म हाउस संचालक घोड़ों के लापता होने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

NHAI करेगा राजधानी से निकले सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल

NHAI (National Highways Authority of India भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) राजधानी से निकले सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। इसी कड़ी में भोपाल में मध्यप्रदेश का पहली 10 लेन सड़क बनेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान में रैगिंग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान में एक बार फिर रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। बीकॉम एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र विक्रमादित्य ने तृतीय वर्ष के दो छात्रों सत्यम गुर्जर और कनिष्क इंदौरिया तथा एक बाहरी व्यक्ति पर क्लासरूम में मारपीट करने और रैगिंग करने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम के शिष्य पर आरोप लगाने वाली आरोपों से मुकरी

मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वरधाम के शिष्य मंडल सदस्य पर रेप का सनसनीखेज आरोप मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। रेप का आरोपी लगाने वाली महिला अपने बयान से मुकर गई है। महिला ने कहा- मैंने गलत मुकदमा दर्ज कराया, मुझे कोई शिकायत नहीं है। महिला ने इस संबंध में वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नगर निगमों में 36 हजार कर्मचारी गायब

मध्य प्रदेश के 16 नगर निगमों में तैनात 1.53 लाख अधिकारी-कर्मचारियों में से लगभग 36 हजार एक झटके में ‘गायब’ हो गए। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से फेस अटेंडेंस अनिवार्य होने के बाद 12 नवंबर का डेटा लीक होने से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अय्याशी के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की ठगी

 शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट के नाम पर लोगों से लाखों ऐंठने वाले गैंग पर दुर्गा नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर अब तक 40 लाख रुपए की ठगी का खुलासा किया है। आरोपी फर्जी वेबसाइट maxcapitalprime.in का लिंक भेजकर लोगों से निवेश कराते थे और कम पैसे में ज्यादा प्रॉफिट का झांसा देकर रकम उड़ा देते थे। दुर्गा नगर थाना टीम ने मेघदूत गार्डन के सामने तीन संदिग्धों को पकड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H