स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार 3 नवंबर के दिन से शुरू होने जा रहा है, जिस पर हर किसी की नजर है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिस पर हर किसी की नजर रहने वाली है.
रोहित कप्तानी में उतरेगी टीम
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है, ऐसे में रोहित की कप्तानी पर भी सबका ध्यान रहेगा, हलांकि रोहित ने अबतक जितने भी मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है उनके आंकड़े बहुत ही शानदार हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ यंग टीम है, ऐसे में बांग्लादेश की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
बांग्लादेश भी है तैयार
वहीं टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम भी पूरी तरह से तैयार है, हालांकि इस टीम में शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल नहीं होंगे जो बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है.
क्योंकि पिछले कुछ सालों में ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लांदेश के लिए अहम हथियार रहे हैं, और हर जगह इन दोनों खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन भी किया है. हालांकि बांग्लादेश की टीम किसी भी कीमत पर टी-20 सीरीज में उलटफेर के फिराक में रहेगी.
3 मैच की टी-20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में शाम 7 बजे से 3 नवंबर से खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा, इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच नागपुर में खेला जाएगा, ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
इनसे चुनी जाएगी टीम
टी-20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों से भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन की टीम बनाई जाएगी.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, शर्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, युजवेंन्द्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर.