मैथिली ठाकुर के किस गाने के PM मोदी भी मुरीद, सोशल मीडिया पर किया था शेयर

बिहार की अलीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर जीत गई हैं. उनका मुकाबला महागठबंधन के विनोद मिश्र और जन सुराज ने विप्लव झा से था

इस बीच मैथिली का वो गाना सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है जिसकी तरीफ पीएम मोदी ने करते हुए उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

PM मोदी ने उस गीत के लिए मैथिली की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, मैथिली के गीत को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था

“अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का यह अवसर, देशभर में मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है

ऐसी ही एक भावुक घटना शबरी से जुड़ी है. सुनिए, मैथिली ठाकुर ने इसे अपनी मधुर धुनों में कैसे पिरोया है.”