Rajasthan News: डूंगरपुर। राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह शनिवार को डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.20 बजे वे विशेष हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री कार से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेगे और जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वे प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
लाभार्थियों को चेक वितरित होंगे
- सुखद दांपत्य योजना के 2 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे।
- अंतरजातीय विवाह योजना के एक लाभार्थी को 10 लाख में से पहली किश्त के रूप में 2.5 लाख रुपए का चेक सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए 31 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण करेंगे। इसके अलावा 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। किसानों और विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपए से अधिक की राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
युवाओं और प्रतिभाओं के लिए योजनाएं
- जनजाति युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच का शुभारंभ किया जाएगा।
- उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- प्रदेश अध्यक्ष का ममता बनर्जी पर तंज, संजय सरावगी- बोले टीएमसी का अर्थ अब तुष्टिकरण, माफिया और क्राइम
- क्या आपको भी ग्लूटेन वाले खाने से एलर्जी होती है? हो सकती हैं ये समस्याएं
- भागीरथपुरा की संकरी गलियों में पैदल निकले राहुल गांधी, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- पानी पीकर लोग मरते हैं, ये नए मॉडल का स्मार्ट सिटी…
- Vaibhav Suryavanshi का तहलका, तोड़ दिया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, गोली की रफ्तार से ठोके 1000 रन
- कानून व्यवस्था बदहाल, आम जनता परेशान, सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- अघोषित बिजली कटौती पर लगाए रोक


