Rajasthan News: डूंगरपुर। राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह शनिवार को डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.20 बजे वे विशेष हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री कार से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेगे और जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वे प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
लाभार्थियों को चेक वितरित होंगे
- सुखद दांपत्य योजना के 2 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे।
- अंतरजातीय विवाह योजना के एक लाभार्थी को 10 लाख में से पहली किश्त के रूप में 2.5 लाख रुपए का चेक सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए 31 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण करेंगे। इसके अलावा 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। किसानों और विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपए से अधिक की राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
युवाओं और प्रतिभाओं के लिए योजनाएं
- जनजाति युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच का शुभारंभ किया जाएगा।
- उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत, CM साय ने कहा- अब पश्चिम बंगाल की जनता भी जंगलराज से चाहती है छुटकारा
- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः 2 दर्जन युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां, तभी आ धमकी पुलिस और…
- Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update : किराना दुकान में हुई छापामार कार्रवाई में पकड़ाया 40 क्विंटल धान… गैस सिलेंडर चोरी करने और खरीदने वालों पर की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार…
- Bastar News Update: धान खरीदी के लिए तय हुआ लक्ष्य… डायबिटीज की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण… बस्तर हाईस्कूल में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास…
- 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी : लखनऊ में जुटने जा रहा ‘मिनी इंडिया’, विज्ञान, संचार और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्था, 33,000 स्काउट्स एवं गाइड्स होंगे शामिल

