वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में हुए शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम में बिलासपुर से वेलकम डिस्टलरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : बस्तर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय… छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू… भूपेश बोले- बिना मैकेनिज्म के ये संभव नहीं… आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा आज से… पढ़ें और भी खबरें

राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू को बिलासपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया. अब उसे झारखंड ले जाकर रांची के विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि झारखंड में वेलकम डिस्टलरी को शराब सप्लाई का ठेका मिला, जिसके चलते एसीबी ने यह कार्रवाई की है. वेलकम डिस्टलरीज का नाम छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भी आया है.