Bilaspur News Update बिलासपुर. शहर में 8 करोड़ 12 लाख 68 हजार की लागत से शिवघाट बैराज से मंगला एसटीपी तक नई रोड निर्माण कार्य होगा. 59 करोड़ 55 लाख 27 हजार की लागत से कोनी-मोपका बायपास मार्ग और 32 करोड़ 9 लाख 15 हजार की लागत से नेहरू चौक से दरीर्घाट मार्ग का निर्माण होगा. उसका शिलान्यास आज यानी 15 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करने वाले हैं. सीएम 15 नवंबर को राउत नाचा, स्वदेशी मेला सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


सीएम साय बिलासपुर को देंगे 329 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात …
सीएम विष्णुदेव साय का आज यानी 15 नवंबर को शहर आगमन हो रहा है. इस प्रवास के दौरान सीएम जिले में 329 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के 47 विकास कायारों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे. इसमें 309 करोड़ 95 लाख से अधिक के लागत वाले 42 कार्यों का शिलान्यास और 19 करोड़ 18 लाख की लागत से 5 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. मुख्यमंत्री कोटा भैंसाझार में 4 करोड़ 43 लाख की लागत से भैंसाझार उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. वे टिकारी और चिल्हाटी में 30-30 लाख रूपए की लागत के महतारी सदन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. 69 करोड़ 79 लाख 94 हजार की लागत से सिरगिट्टी, सरवानी, पासीद, अमलडीहा, बरतोरी, दगोरी मार्ग का उन्नयन कार्य, 32 करोड़ 9 लाख 15 हजार की लागत से नेहरू चौक से दरीर्घाट मार्ग लंबाई 10.70 किमी, 59 करोड़ 55 लाख 27 हजार की लागत से कोनी मोपका बायपास मार्ग लंबाई 13.40 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. स्मार्ट सिटी द्वारा 6 करोड़ 99 लाख की लागत से वंदे मातरम उद्यान और ड्युल पाइपिंग अंतर्गत एसटीपी निर्माण कार्य, महमंद में 50 लाख की लागत से प्राथमिक शाला लालखदान नवीन भवन अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण करेंगे. वहीं 8 करोड़ 12 लाख 68 हजार की लागत से शिवघाट बैराज से मंगला एसटीपी तक रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें : CG Morning News : बस्तर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय… छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू… भूपेश बोले- बिना मैकेनिज्म के ये संभव नहीं… आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा आज से… पढ़ें और भी खबरें
पुलिस आवास के लिए डीजीपी देंगे हलफनामा
बिलासपुर. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डीबी ने पुलिस आवासों की स्थिति सुधारने डीजीपी के जवाब के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक को अगली सुनवाई की तारीख तक या उससे पहले नए पुलिस आवासों निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमोदन के संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने मामले को आगे की निगरानी के लिए 17 दिसंबर, 2025 को पुनः सूचीबद्ध करने और रजिस्ट्रार (न्यायिक) और साथ ही राज्य अधिवक्ता को निर्देश दिया है कि, वे इस आदेश की एक प्रति राज्य के पुलिस महानिदेशक को आवश्यक जानकारी और तत्काल अनुपालन के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों के आवासों की जर्जर स्थिति को लेकर प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है. कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी से व्यक्तिगत हलफनामा में जवाब मांगा था.
अनुमोदन के बाद जारी होगा बजट
नए पुलिस आवासों संख्या 962 और 2884 के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बजट प्रावधानों के संबंध में, प्रशासनिक अनुमोदन की मांग शासन के समक्ष 10 दिसंबर 2024 और 9 सितंबर 2025 के पत्रों के माध्यम से उठाई गई है. प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद, प्रावधानों के लिए बजट छत्तीसगढ़ पुलिस आवास निगम को जारी कर दिया जाएगा. कोर्ट ने डीजीपी के उक्त हलफनामे के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि, वे अगली सुनवाई की तारीख तक या उससे पहले नए पुलिस आवासों के निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमोदन के संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करें. मामले को आगे की निगरानी के लिए 17 दिसंबर, 2025 को पुनः सूचीबद्ध किया गया है.
ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर शॉपिंग कर उड़ाए 1.11 लाख
बिलासपुर. ठग ने एटीएम के भीतर रिटायर शिक्षक को बातों में उलझाया और कार्ड बदल दिया. फिर कार्ड से तीन किस्तों में 36 हजार रुपए निकाले और जमकर ऑनलाइन शॉपिंग किया है. ठग ने कार्ड से कुल 1.11 लाख खर्च कर दिए हैं. मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है. सरकंडा शास्त्रीनगर निवासी सेवक राम कौशल रिटायर्ड शिक्षक हैं. 12 नवंबर की रात 8.30 बजे वे नंदेश्वर मंदिर के सामने एसबीआई एटीएम में रुपए निकालने गए थे. उन्होंने 4 हजार रुपए खाते से निकाले. तभी 20 से 25 वर्ष का एक युवक वहां आया. उसने बातों में उलझाकर एटीएम ऑपरेट करते समय गलत पिन डालने की बात कहते हुए कार्ड बदल दिया. जिसके बाद शिक्षक अपने घर आ गए. इसके बाद युवक ने तीन अलग-अलग बार में खाते से 36 हजार रुपए निकाले और 25,500 व 49,500 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर लिया. इस तरह आरोपी ठग ने खाते से कुल 1.11 लाख रुपए उड़ा लिया है. पीड़ित को जब लगातार मैसेज आने लगे तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. वे तत्काल बैंक डिटेल हासिल कर सीधे थाने पहुंचे और पूरी बात बताई.
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर 73 हजार ठगे
बिलासपुर. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर व्यापारी के खाते से ठग ने 73,743 रुपए निकाल लिए गए हैं. राजकिशोर नगर निवासी जोगेंद्र सिंह चावला व्यवसायी हैं. उन्हें 12 नवंबर को नए नंबर से कॉल आया. सामने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम होने और उसे सवा लाख तक बढ़ाने की बात कही. जिसके बाद जोगेंद्र ने उसके बताए अनुसार मोबाइल ऑपरेट किया, तभी अचानक उनका फोन हैक हो गया. जिसके बाद उसके खाते से 11 किस्तों में कुल 73,749 रुपए निकाल लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

